logo

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चिकित्सक से लूटे 20 हजार रुपये



जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के लोहरियांव नहर पटरी पर गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चिकित्सक से 20 हजार रुपये लूट लि

क्षेत्र के जन्नौर निमियहवां निवासी राजेंद्र यादव भटौली बाजार में दवाखाना चलाते हैं। दोपहर में वह महराजगंज यूनियन बैंक के सामने स्थित स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी के यहां से 20 हजार रुपये निकालकर साइकिल से वापस घर जा रहे थे। लोहरियांव नहर की पटरी पर पहुंचे थे कि उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आए हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर आतंकित करते हुए झोले में रखे 20 हजार रुपये लूटकर वापस उसी तरफ भाग गए।

थानाध्यक्ष महराजगंज ओम नारायण सिंह हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए। लुटेरों को चिह्नित करने के लिए पुलिस ने रास्ते में कुछ स्थानों पर दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरंभिक छानबीन में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

192
14806 views