logo

एसओ द्वारा सड़क की पटरियों का हटवाया गया अतिक्रमण बालू खनन की निकल रही गाड़ियों व अबैध कब्जेदारी से लगा रहता था जाम

एसओ द्वारा सड़क की पटरियों का हटवाया गया अतिक्रमण

बालू खनन की निकल रही गाड़ियों व अबैध कब्जेदारी से लगा रहता था जाम

संसू जागरण गजाधरपुर बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में अबैध कब्जेदारी की शिकायत पर आज फखरपुर पुलिबल ने बाजार की सड़कों को खाली कराया बाजार की सड़क के दोनों पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा अबैध कब्जा कर वर्षो से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा की हुई थी जिससे आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था आज जुम्मे की नवाज के बाद थाना अध्यक्ष फखरपुर राजेश शुक्ला ने पीएसी बल के साथ सभी दुकानदरो को पहले वार्निग दी तद्पश्चात सड़क किनारे रखे तख्त व त्रिपालो को हटवाते हुए पूरे बाजार का भृमण कर दो दिन के अंदर पटरी से कब्जा मुक्त करने की वार्निग दी इस मौके पर आमजन ने थाना अध्यक्ष की जमकर सराहना की इस मौके पर एस आई सूर्यकांत चौबे रमानन्द शशिकांत,सौरभ अवस्थी समेत पीएसी बल के जवान मौजूद रहे।

107
1897 views