उत्तर प्रदेश में भिखारियों का आतंक मोहन नगर से आनंद विहार तक
उत्तर प्रदेश के मोहन नगर से लेकर आनंद विहार तक भिखारियों का आतंक जिसमें ज्यादा औरते बच्चे बच्चे अक्सर कॉलेज जाने वाली जॉब पर जाने वाली लड़कियों को लिपट जाते हे 10 20 रुपए के लिए न दो तो गली गलौज करते हे सवारी जैसे ही ऑटो या बस से उतरती है ये भिखारी घेर लेते हे कुछ लोगो की जेब तब काट लेते हे ये भिखारी आए कहा से उत्तर प्रदेश सरकार को इनकी जांच करवानी चाहिए और इनके देश प्रदेश में वापस भेजना चाहिए दिलशाद गार्डन बॉर्डर से न्यू बस स्टैंड गाजियाबाद तक फूट पाथ पर यही लोग डेरा डालकर बैठे हे जो रात को अकेले आदमी को देखकर लुट भी लेते हे सरकार को इसके बारे me संज्ञान लेना चाहिए