logo

धार ** विधायक श्रीमती वर्मा ने किया विगत एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा किये गये कार्यों को लेकर आयोजित प्रर्दशनी का शुभारंभ

एकंर ** विधायक नीना वर्मा ने आज विक्रम ज्ञान मंदिर लालबाग परिसर में लगाई गई एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा किये गये अनेक निर्णय, महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियों पर केन्द्रित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएमओ विकास डावर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकगण मौजूद रहे।
     ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक जनकल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है।जनकल्याण पर्व के अवसर पर उक्त प्रदर्शनी दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

*सहकारिता विभाग ‘‘सहकार से समृद्धि’’ योजना के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी स्थान पर रहा

   मध्यप्रदेष षासन के एक वर्ष में सहकारिता विभाग द्वारा जिले में शासन की योजनाओं को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया जा रहा है। मुख्य रूप से ‘‘सहकार से समृद्धि’’ योजना के क्रियान्वयन में जिला प्रदेश ही नहीं अपितु देश में भी अग्रणी स्थान पर रहा है। योजनांतर्गत जिले की समस्त 94 बी-पैक्स को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत किया गया है। बी-पैक्स मनासा प्रदेश में द्वितीय स्थान पर ई-पैक्स के रूप में कार्यरत् हुई है। संभाग के प्रथम प्रधानमंत्री जनओषधि केन्द्र का संचालन भी बी-पैक्स सिंघाना द्वारा किया जा रहा है। बी-पैक्स कोद का चयन प्रधानमंत्री नल-जल योजना के क्रियान्वयन हेतु पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में हुआ है, जिसका प्रेजेन्टेशन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम मंे किया गया है। विभाग से संबंद्ध जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. धार द्वारा कृषकों को निर्देशानुसार शून्य प्रतिशत् ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है एवं खाद एवं फर्टीलाईज़र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। क्रिश योजनांतर्गत 6 करोड़ रूपये कि वसूली बैंक द्वारा की गयी है, जो एक उपलब्धि है। 3 बी-पैक्स संस्थाओं का कृषक उत्पाद संगठन (FPO) गठन किया गया है तथा प्रदेश के प्रथम सहकारिता अंतर्गत पंजीकृत कृषक उत्पाद संगठन ‘‘सीड लाइफ कृषक उत्पाद संगठन सहकारी संस्था मर्या. धार’’ जो कृषक सदस्यों को उनकी उपज के व्यवसायिक उपयोग हेतु, उचित मूल्य दिलाने एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देने तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी, पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदुषण जैसी वर्तमान की महत्वपूर्ण समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना निर्मित कर कार्य कर रही है। उपायुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास द्वारा बताया गया कि विभाग शासन की योजनाओं को जिले में पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है।

10
1909 views