शेखर एन्क्लेव सीनियर सिटीजन क्लब के श्री महेश प्रसाद चौहान जी का 74 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
आज 13 दिसंबर को वरिष्ठ सदस्य चौहान साहब का जन्मदिन सभी सदस्यों ने धूमधाम से मनाया। जिसमे सभी मित्रगण सुशील ऐरण जी संदीपबेग जी मनमोहन जैन पी के भार्गव शलभ जैन पी सी जैन डॉ आर के जैन सक्सेना जी मखीजा जी भंटिया जी रमेश पाण्डेय ji सोगानी और गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने बधाई दी।