logo

पीएम श्री विद्यालय लोहारिया में इंश्योरेंस कम्पनी के कंट्री हैड का हुआ अभिनंदन




शुक्रवार क़ो कुवैत के अमरीकन इन्श्योरेंस कम्पनी के मुख्य प्रबंधक श्री विमल वैध का आगमन पीएम श्री विद्यालय लोहारिया में हुआ। विद्यालय परिवार ने बहुत ही आत्मीयता से विमल वैध और उनकी पत्नी श्रीमती मञ्जुला देवी का स्वागत किया। संस्था प्रधान हिमांशु पंड्या ने बताया कि विमल वैध इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं एवं कुवैत में अमेरिकन इंश्योरेंस कम्पनी के मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। इनकी सेवाएं इतनी महत्वपूर्ण थी कि पुरी कम्पनी का नाम ही जैन इंश्योरेंस कम्पनी हो गया था।विद्यालय के विकास हेतु वैध दम्पति द्वारा 51000/-की घोषणा की गयी।संचालन सचिन जैन ने किया।स्टॉफ में पृथ्वीराज चौहान, विकास पटेल,मुकेश जैन, राकेश जैन,विनोद मेहता,पंकज त्रिवेदी,नरेंद्र आर्य,निशांत सोनी,ख़ुश, प्रेमलता जैन, सूरजमल निनामा, शैलेश ढिंगोत ,प्रवीण सिंह,हितेश द्विवेदी, प्रेमशंकर परमार ,कुलभूषण जैन ,दक्षा उपाध्याय,मोनिका आमेटा ,मानसिंह निनामा, सौम्य जैन आदि उपस्थित थे।

13
2016 views