पत्रकार संघ की ओर से कलेक्टर आयुष प्रसाद को दिया गया ज्ञापन
पत्रकार संघ की ओर से कलेक्टर आयुष प्रसाद को दिया गया ज्ञापन
जलगांव:(शाह एजाज़ गुलाब)
शहर मे एक चौंकाने वाली घटना हुई है जिसमे जब पत्रकार विक्रम कापड़ने महापालिका में खबर कवर करने गए तो सहायक आयुक्त गणेश चाटे ने उनका कैमरा छीन लिया और उसमें से मेमोरी कार्ड निकाल लिया और मारपीट भी की
इस मामले मे सहायक आयुक्त गणेश चाटे के खिलाफ जलगांव शहर पुलिस स्टेशन मे मामला दर्ज किया गया महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद रुले ने इस पर नाराजगी जताई है और कलेक्टर आयुष प्रसाद को दिए ज्ञापन में लोकतंत्र की आवाज दबाने वाले इस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना के खिलाफ संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जलगांव शहर के सभी पत्रकार एकजुट हुए और अपनी आवाज को ठोस दायरा देने के लिए मिलकर कदम उठाने का फैसला किया.