logo

लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के भरोसे धान उपार्जन केन्द्र की जिम्मेदारी कचरे मे धान रखने पर मजबूर किसान 2 दिसम्बर से पहले की जाने वाली व्यवस्था अब भी दूर

दिनाक 13/12/2024 दिन शुक्रवार
बालाघाट- कटंगी- कटंगी मुख्यालय से 8 किलो मीटर दुर नंदलेशरा धान उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के भरोसे अब तक नही हुई साफ सफाई प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2 दिसम्बर से धान उपार्जन की प्रकिया चालू कर दी गई है लेकिन किसानो द्वारा मांगो को लेकर किये जा रहे आंदोलन के चलते धान उपार्जन केंद्रो मे नही पहोच पा रही थी अब किसानो के संघठन ने निर्णय लेते हुए धान उपार्जन करने की सहमति बनी दिनाक 12/12/2024 से नंदलेशरा केन्द्र मे किसानो द्वारा धान लाया जा रहा है लेकिन केप प्रभारी द्वारा साफ सफाई अब तक नहीं की गई जबकि खरीदी सुरु होने से पहले ही साफ सफाई करवाया जाना था जिससे किसानो को परेशानी ना हो हमारे प्रतिनिधि द्वारा मौका मुआयाना करने पर उक्त खामिया देखी गई जिसके संबंध में केप प्रभारी श्री शिवराम जी भिड़े से बात करना चाही लेकिन वो बिना बात किये चले गये उसके बाद जिला प्रबंधक महोदय श्री रमेश जी पटले से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा की आप केप प्रभारी से बात करो मुझे सीधे फोन क्यूँ किया लोकल की समस्या को सीधे उपर बात नही करते कटंगी प्रभारी से बात करो वाह के प्रबंधक वो है मेरे द्वारा कहा गया की सर आपके प्रबंधक प्रभारी जी द्वारा यहाँ समय मे साफ सफाई नही करवाई इसलिए मुझे आपसे संपर्क करना पडा तो उन्होंने कोई सार्थक संतुष्टिजनक जवाब ना देते हुए फोन काट दिया इससे आप इन अधिकारी कर्मचारी की कार्यशैली का अंदाजा लगा सकते है शासन द्वारा किसानो की सुविधा के लिए अनेको उपाय किये जाते है जिससे किसानो को परेशानी ना हो वही उसके विपरीत कुछ अधिकारी कर्मचारी अपनी लापरवाह उदासीन कार्य शैली के चलते शासन की मंशा के विपरीत कार्य करते हैं अपनी मनमानी करते हैं ऐसे अधिकारी कर्मचारी के कार्यों पर शासन प्रसासंन् को ध्यान देना चाहिए जिससे शासन द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रसंचिन्ह ना लगे। वही कुछ किसानो ने जानकारी दी की यहाँ पोल तो लग गये है लेकिन लाइट नही जलती रात होने पर अंधेरे मे कार्य करना पड़ता है जिससे किसानो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

5
579 views