logo

RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बीच अब आरबीआई को बम से उड़ाने की थ्रेट, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

नई दिल्ली, 13 दिसंबर : दिल्ली में स्कूलों को मिली धमकी के बाद आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक महीने में ये दूसरी बार है जब ऐसा हुआ है. इस संबंध में आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल आया है. मेल रूसी भाषा में है. जिसमें आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी देने की बात कही गई है.
इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. 19 नवंबर को ही आरबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन आया था. इसमें भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को लश्कर ए तैयबा का सीईओ बताया था. यही नहीं, धमकी देने वाले शख्स ने फोन रखने से पहले कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार खराब हो चुकी है.
ई-मेल में आगे कहा गया है, " विस्फोटक स्कूल सहित आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की अपने अंदर पर्याप्त क्षमता रखता है. इसके अलावा, हमें यह जानकारी मिली है कि आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) और खेल दिवस पर मार्च भी होने वाला है. इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रप शामिल है और कई रेड रूम भी हैं. बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं.” RBI Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को धमकी के बीच अब आरबीआई को बम से उड़ाने की थ्रेट, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

4
2403 views