logo

विकास कुमार शुक्ल को नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर द्वारा शैक्षिक सम्मेलन व यूनीवर्सिटी में व्याख्यान के लिए बुलाया विश्व के 30 प्रमुख प्रतिनिधि के तौर पर 5 दिवसीय एशियन शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया

भारत
समाज के लिए बहुत ही सकारात्मक विचार रखने वाले और खुद को सामाजिक कार्यों में प्रयासरत रखने वाले युवा विकास कुमार गुर्जर को यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर द्वारा 5 दिवसीय विश्व शैक्षिक शिविर सम्मलेन में विश्व के प्रमुख 30 प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया , वहा पर व्याख्यान और शैक्षिक सुधार में भागीदारी के लिए विकास कुमार शुक्ल जी आमंत्रित किया गया है, इससे पूर्व भी विकास कुमार गुर्जर जी को विदेशों से आमंत्रित किया जाता रहा है।


वह विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं और समाजसेवा के कामों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। उनकी कार्यशैली और प्रयासों का अंदाजा आप उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न संस्थाओं के कार्यभार द्वारा आसानी से लगा सकते हैं। समाज के गरीब तबके के लोगों तक समुचित सहायता पहुंचाने में विकास गुर्जर और उनकी पूरी टीम मिलकर करती है।

गौरतलब है कि विकास एक उद्यमी है और सामाजिक कार्यकर्ता भी वे संवाद टू यू के मीडिया प्रभारी भी हैं, जो समय-समय पर उच्चाधिकारियों और सम्मानित व्यक्तियों का लाइव इंटरव्यू करवाते हैं, ताकि लोगों को अधिक से अधिक मोटिवेट किया जा सके । उन्हें अब तक कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वह ICUN, WCPA जैसे इंटरनेशनल संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा हेल्पिंग हार्ट, विश्व संवाद परिषद, एंबेसेडर, अखिल भारतीय मीडिया एसोसिएशन, अखिल भारतीय फिल्म टीवी एवं टेलीविजन एसोसिएशन, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ, गुर्जर आर्मी, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संगठन में बतौर पदाधिकारी कार्यरत हैं।

9
822 views