logo

पानी की बर्बादी हो रही है जनता को नहीं मिला शुद्ध जल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में जनता का शुद्ध जल के लिए जगह-जगह पानी की टंकी बनवाई और घर-घर तक शुद्ध जल पहुंचने की व्यवस्था की उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में भरथना तहसील में एक छोटा सा गांव नगला भगत के पास पानी की बर्बादी हो रही है यह लोगों के घरों तक पानी न जाकर बीच में ही लीक होकर बर्बाद हो रहा है इसको देखने वाला कोई नहीं है और ना ही इस समस्या का दूर करने वाला कुछ लोगों ने सरकार से अपील की है इस व्यवस्था को संज्ञान में लेकर इस पानी बर्बादी को रोका जाए इसे देखने वाला कोई नहीं है

190
7298 views