logo

जनसमस्या को लेकर, समाजवादी पार्टी का तहसील एत्मादपुर पर जंगी प्रदर्शन,

तहसील की जन समस्याओ को लेकर महानगर अध्यक्ष आगरा चौधरी वाजिद निशार,के नेतृत्व में हजारों सपा कार्यकर्ताओ ने उपजिलाधिकारी कार्यालय की सामने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की भा. जा. पा सरकार को घेरा! पूर्व विधानसभा एत्मादपुर, उम्मीदवार डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि तहसील एत्मादपुर परिसर, में अधिवक्ताओ के चम्बरो मेँ आये दिन चोरी हो रही चोरीयों को रोकने मेँ पुलिस नाकाम है!वही तहसील प्रशासन किसानो के समस्या को निपटाने के जगह जनता को लूटने का काम कऱ रहे है!इस दौरान, राजपाल यादव, रामबाबू यादव, अनिरुद्ध एडवोकेट, दिनेश यादव, जयपाल सिंह, सूरजपाल प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे!एत्मादपुर से जनसंचार सन्देश समाचार के लिए राहुल कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट!

0
123 views