logo

किसान संघटनों द्वारा कटंगी मुख्यालय चौतरफा बन्द होने पर किसान संगठन द्वारा सभी व्यापारी भाईयो किसान भाईयो एवं आमजन का आभार व्यक्त किया। काली पटटी बांध एवं काले झंडे के साथ धान उपार्जन करने की बनी सहमति।

दिनाक-12/12/2024 दिन गुरुवार
बालाघाट- कटंगी- किसान संघठन द्वारा बुलाये मुख्यालय बन्द को हर वर्ग का मिला समर्थन अपने अपने प्रतिष्ठांण बन्द रख किसानो द्वारा किये जा रहे आंदोलन का किया समर्थन चहुओर बन्द रहा मुख्यालय
प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं किसान गर्जना द्वारा 10/12/2024 को बुलाया गया कटंगी मुख्यालय चहुओर बन्द रहा 26 उपार्जन केंद्रो के किसानो ने बन्द मे लिया भाग वही शहरी आबादी ने भी किसानो के समर्थन में अपने प्रतिष्ठांण बन्द कर किसानो का समर्थन किया वही गांधी चौक मे गांधी जी की प्रतिमा के सामने आम सभा की गई एवं मध्य प्रदेश सरकार से किसानो की मांगो पर विचार कर निर्णय लेने का आगृह किया गया। किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्छ श्री खोवेंद्र जी तुरकर ने बताया की सभी किसानो से सभा स्थल पर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के तहत फैसले लिये गये जिसमे किसानो द्वारा कालीपट्टी एवं काले झंडे के साथ अपना धान उपार्जन केंद्रो मे ले जाने की सहमति सभी किसानो द्वारा लिया gyar उन्होंने बताया कि किसान अपनी खेती पर अपनी फसल पर निर्भर है रबी की बुआई करना है खेत जूताई करना है बिज लाना है शादियां करना है अन्य कार्य किसान अपनी उपज बेच कर ही करता है ये सब बातो को ध्यान में रख निर्णय लिया गया है की किसान काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराते हुए धान उपार्जन केंद् मे देगा। वही हमारे प्रतिनिधि द्वारा नंदलेशरा केप धान उपार्जन केंद् मे खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने गये तब वहा की स्थिति अलग ही नजर आई शासन के निर्देश अनुसार 2 दिसंबर से धान उपार्जन चालू हो चुका है लेकिन उपार्जन स्थल पर साफ सफाई का कार्य अभी भी चालू है खबर छपने तक साफ सफाई करते मजदूर देखे जा सकते है जबकि ये कार्य 2 दिसम्बर के पहले ही पूर्ण किया जाना चाहिए था जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की उदासीनता के चलते किसानो को झाड़ियों एवं कचरे के बीच अपनी धान को रखने पर मजबूर होना पड़ेगा। हमारे द्वारा स्थल के प्रभारी से प्रतिक्रिया लेनी चाहि लेकिन वो बिना बात किये चले गए इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की प्रभारी द्वारा धान उपार्जन किसानों के प्रति कितनी जवाबदारी है वही उपार्जन स्थल पर खरीदी प्रभारी द्वारा बताया गया की ग्राम जाम- ज़राहमोहगाव के अंतर्गत, 70-75 किसानो ने स्लाट बुक कर लिया गया है वही अतरी सावंगी आगरवाडा के अंतर्गत 260-270 किसानो द्वारा स्लाट बुक कर लिया गया है।

0
21 views