जाम की समस्या नागलोई से पीरागढ़ी दिल्ली
अभी शादियों का सीजन है तो पीरागढ़ी पर बने बैंकेट हॉल की वजह से आए दिन यहां जाम की समस्या जूझना पड़ता है पर हमारे ट्रैफिक प्रबंधकों के कानों पर जू तक नहीं रेंगती घंटों घंटों तक जाम में खड़ा रहना पड़ता है, अगर ऐसे में कोई इमर्जेंसी हो जैसे किसी बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचना हो तो व्यक्ति रास्ते में दम तोड़ दे