logo

आज पंचायत समिति पूनम कुमारी ने राजहरा पंचायत के राजहरा कोठी मध्य विधालय का निरीक्षण किए।

आज पंचायत समिति पूनम कुमारी ने राजहरा पंचायत के राजहरा कोठी मध्य विधालय का निरीक्षण किए जिसमें शिक्षक तथा बच्चों की उपस्थिति, मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति, कक्षा 8वीं का सायकल वितरण जैसे कई विषयों का जायजा लिए तथा बच्चो से भी बातचीत किए जिसमें छात्र-छात्राओं ने भी खुलकर अपनी समस्याएं को रखा जैसे आउटडोर खेलकूद, महिला शिक्षिका की कमी है।
*पंचायत समिति पूनम कुमारी*

48
10142 views