logo

उत्तराखंड।।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक।

टिहरी गढ़वाल।।जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान सरोठ एवं लक्षमोली की अद्यतन स्थिति, एमएसएमई नीति, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, सिगंल विन्डो, सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम नीति, जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति पर चर्चा करते हुए उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका मुनिकीरेति को औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला का निरीक्षण कर सड़क, पेयजल लाइन, विद्युत पोल, जाम आदि समस्याओं को लेकर उद्यमियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि होमस्टे मानकानुसार ही बनाये जायें।

मैसर्स होटल डिवाईन आगराखाल में पानी की समस्या को लेकर संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये। तपोवन क्षेत्र के अन्तर्गत पार्किंग स्थल पर विद्युत पोल हटाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि क्षेत्र में एडीबी के तहत अंडरग्राउंडिंग का काम चल रहा है, जिसके तहत यह कार्य कर लिया जायेगा।

महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एच.सी. हटवाल द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम नीति 2015 के तहत 51 इकाइयों के 01 करोड़ 77 लाख से अधिक के ब्याज उपादान के दावे तथा 21 इकाइयों के 01 करोड़ 56 लाख से अधिक के विद्युत उपादान के दावे सैद्धांतिक स्वीकृति हेतु समिति के सम्मुख रखे गए।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक आस्थान लक्षमोली, सरोट एवं ढालवाला में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत भूमि आवंटन किया जाना है, जिसकी साइट देहरादून से बन्द है, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को पत्र प्रेषित करने को कहा।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखरियाल, डीटीडीओ एस.एस. राणा, एलडीएम मनीष मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द, डीपीआरओ एम.एम.खान, श्रम अधिकारी आईशा, डीओ फूड प्रमोद पन्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिहरी गढ़वाल से सुनील प्रसाद की रिपोर्ट।

78
9114 views