यमुनानगर के ग्राम गलोली में गुरु रविदास मंदिर में मिशन जन सेवा फाउंडेशन एवं eye q center द्वारा निःशुल्क आंखों के कैम्प का आयोजन किया गया
यमुनानगर दिनांक 11/12/2024 बुधवार ग्राम गलोली में गुरु रविदास मंदिर में जिला प्रभारी श्री गुलाब चंद की अध्यक्षता में मिशन जन सेवा फाउंडेशन एवं Eye q center द्वारा 5वां निःशुल्क आंखों का चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ मिशन जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्रासन मिश्रा ने किया। कैम्प में आए हुए लोगों का डॉ सीमांचल गोयल एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट की टीम डॉ जय प्रकाश, डॉ अक्षय एवं डॉ शुभम द्वारा चेकअप किया गया। कैम्प में सरपंच श्री रिशी पाल ने पहुंचकर चेकअप कैम्प जायजा लिया एवं फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। कैम्प में लगभग 200+ लोगों का चेकअप किया गया। अंत में श्री इन्द्रासन मिश्रा एवं उनके सहयोगी श्री राजकुमार सिंह, रणधीर सिंह, रमाशंकर राम ने फाउंडेशन द्वारा ग्राम सरपंच श्री रिशी पाल, श्री पाला राम, श्री गुलाब चंद को उनके सहयोग के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया