logo

सपा सरकार ने सदैव अधिवक्ता हित में कार्य किया - सौरभ यादव


समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक सम्पन्न

रायबरेली, 10 दिसम्बर 2024 ।

समाजवादी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक सपा मुख्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष सौरभ सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार ने हमेशा अधिवक्ता हित में कार्य किया। अधिवक्ताओं के लिए तहसील से लेकर माननीय उच्च न्यायालय तक चैम्बर बनाने का कार्य किया। अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रूपये की व्यवस्था निधनोपरान्त के लिए बीमा की धनराशि नियत की। उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पी०डी०ए० के ज़रिये समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने का कार्य किया। अखिलेश माही एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान सरकार अधिवक्ताओं के बीच फूट डालने के लिए न्यायालयों का विकेन्द्रीकरण कर रही है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओ०पी० यादव ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति को सेवा निवृत्त होने के बाद लाभ के पद पाने की सोच उनके फ़ैसलों को प्रभावित करती है, क्योंकि पहले न्यायालयों में पहले न्याय होता था फिर निर्णय होने लगे और अब निर्णय प्राप्त किए जाने लगे। इस अवसर पर अवधेश यादव, सौरभ कुमार, राम कुमार सोनकर, अनिल यादव, अतुल यादव, एजाज़ खां, अविनाश शर्मा, प्रोफ़ेसर राजेश यादव, विवेक सोनकर, फ़िरोज़ अहमद, कौशलेन्द्र तिवारी, शिवम् मौर्या आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

6
1827 views