
पश्चिमी सिंहभूम के मजदूर नेता रामा शंकर पांडे जल्द ही अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम सकते हैं!
Aima media news update by dn Pandey bunty ✍️....
Chaibasa....
--------------------------------------------
पश्चिमी सिंहभूम के मजदूर नेता रामा शंकर पांडे जल्द ही अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम सकते हैं!
---------------------------------------------
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा शंकर पांडेय जल्दी ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम सकते हैं। इसको लेकर उनके द्वारा अंदर ही अंदर झामुमो नेताओं से बात करने का प्रयास जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामा शंकर पांडेय की बातचीत झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुछ बड़े नेताओं से निरंतर चल रही है। अब देखना यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा रामा पांडे को कितना सम्मान दे पाती है इस पर भी बहुत कुछ निर्भर है।
रामा पांडे की यूनियन सेल के कई खदानों में सक्रिय है बीते लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में उन्होंने खुलकर भाजपा नेता गीता कोड़ा का साथ दिया था।
उल्लेखनीय है कि रामा पांडे की पहचान एक दबंग मजदूर नेता के रूप में सारंडा क्षेत्र में है वह झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष हैं उनकी यूनियन गुवा, किरीबुरू, चिड़िया, मनोहरपुर,क्षेत्र की खदानों में काफी सक्रिय शक्तिशाली है रामा शंकर पांडेय लोकसभा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा के लिए खुलकर काम किया था। हालांकि दोनों चुनाव में गीता कोड़ा को हार का मुंह देखना पड़ा रामा पांडे इससे पूर्व में बीजेपी पश्चिमी सिंहभूम के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाअध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं किसी कारण वस उनको 6 साल के लिए निलंबित भी कर दिया गया था वर्तमान में वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए नहीं है लेकिन तमाम चुनावों में प्रत्याशी विशेष के लिए राजनीतिक में सक्रिय रहते हैं अगर वह झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थमते हैं तो मजदूरों का हक अधिकार की लड़ाई लड़ने हेतु उन्हें अतिरिक्त ताकत मिल सकती है क्योंकि सारंडा समेत पूरे लोहांचल में मजदूरों पर शोषण निरंतर जारी है अब देखना यह है कि उनके आने से जगन्नाथपुर विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा कितना मजबूत होती है।