logo

डाक्टर चण्डी प्रसाद ने नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु ठोंकी ताल

उत्तरकाशी
***********
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ लड़ सकते हैं नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया है मेरे साथ एक भेंटवार्ता में डाक्टर भट्ट ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व अगर अपना विश्वास मुझ पर जताते हैं तो निश्चित नगर पालिका अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में होगा, मेरी पार्टी में सक्रिय भूमिका देखते हुए निश्चित पार्टी मुझ पर विश्वास जतायेगी तो नगर पालिका उत्तरकाशी की जन-जन की समस्याओं का द्रुत गति से निवारण होगा, डाक्टर भट्ट ने कहा कि आज जनता को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो विकास की सोच से चलता हो, ऐसे विचारों को आत्मसात करते हुए हमने मन बनाया कि अपनी काशी सुंदर काशी के नाम से विख्यात हो।एवं उत्तरकाशी का चहुंमुखी विकास कर विश्व में धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे यहां के मूल निवासी एवं रोजगार एवं व्यापार करने आये लोगों को इसका लाभ मिल सके,बाबा विश्वनाथ की नगरी उतरकाशी में धार्मिक पर्यटन एवं आस्था के केंद्र के रुप में वृहद स्तर पर प्रसारित किया जाएगा।
अन्त में डाक्टर चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि यदि शीर्ष नेतृत्व मुझे यह जिम्मेदारी देता है तो मैं आशा व्यक्त करता हूं कि मैं पार्टी की नीति रीति में खरा उतरूंगा।

282
21652 views
1 comment  
  • Vivek Mishra

    चण्डी भैया विकास का पहिया