logo

जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का महापड़ाव जारी

जालोर - जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का महापड़ाव जारी है। महापड़ाव के 22वें दिन किसानों ने धरनास्थल पर भाजपा सरकार व अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष रतनसिंह सिंह कानीवाड़ा ने बताया- जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर जालोर जिला कलेक्टर के सामने किसानों का धरना प्रदर्शन 22 दिन से जारी है। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं करने, पानी की मांग सरकार की ओर से किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई वार्ता नहीं करने से किसानों में नाराजगी है।

111
984 views