
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विशाल मानव श्रृंखला और विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश के विरुद्ध देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में बागर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र - छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। आज दिनांक 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में विद्यालय के आचार्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर छात्र - छात्राओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार दुबे ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के लोगों की हत्या हो रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है जो असहनीय है। इस घोर अन्याय पर बांग्लादेश सरकार को तत्काल प्रभाव से कठोर कदम उठाने चाहिए। बांग्लादेश को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसका जन्मदाता हमारा देश भारत ही है। 1971 से पहले 20% हिंदु अब वहां घटकर 8% हो गए हैं। इस दौरान देश वासियों से बांग्लादेशी सामानों के बहिष्कार का आह्वान भी किया गया।
विरोध प्रदर्शन में सहयोग हेतु बागर पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुमार श्याम प्रकाश, सरपंच प्रतिनिधि अमरेश कुमार राय, समाज सेवी अंगद राय, बक्सर मठ के महंत बैंकटेश्वर जी व अन्य अचार्य एवं अभिभावक मौजूद रहे।