डिंडोरी. जिला मुख्यालय डिंडोरी में कांजी हाउस से 8 मवेशी चोरी
डिंडोरी न्यूज़. जिला मुख्यालय डिंडोरी से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नगर परिषद द्वारा संचालित कांजी हाउस से आठ मवेशी रातों रात चोरी हुई एक बार फिर नगर परिषद की लापरवाही से पशु पलकों को भारी नुकसान पहुंचा दिगंबर सिंह धनुवासागर दो नग पड़ा नंदलाल पांच नग जिसमें तीन भैंस दो पड़ा राजेश पाराशर एक भैंस इन्होंने बताया कि हमारी भैंस फार्म से हांकते हुए कांजी हाउस बंद कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में किसी अज्ञात ने चोरी को अंजाम दिया पशु पलकों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा...