logo

ब्रेकिंग न्यूज:-मंडी धनौरा क्षेत्र के ग्राम चुचैला कलां में कोर्ट के आदेश किया रहीसुद्दीन ने कोर्ट के आदेश का क्या उल्लंघन

मंडी धनौरा के थाना क्षेत्र के ग्राम चुचैला चुचैला में एक रहीसुद्दीन नाम का एक व्यक्ति ने जबरदस्ती लोगो की जमीन पर अवैध कब्जा करता है जिसमें उसने एक जमीन पर भेस बांध दी उसे हटाने को कहा तो वो अपनी लडकी को आगे कर देता है और लड़की से कपड़े फाड़ने की धमकी देता है और कहता है में नहीं मानता कोर्ट का आदेश ओर रहीसुद्दीन ने पहले से दो प्लांट पर कब्जा कर रखा है हर किसी को लड़की की गंदा केस लगाने की धमकी देता है और कहता है में नहीं मानता किसी आदेश को रहीसुद्दीन ने जबरदस्ती भेस रखी है कोर्ट के आदेश के बाद गुलिस्तां ओर मुनीजा अपनी जमीन पर भेस हटाने को कहा तो उनके साथ मारपीट की :ओर वहां से जैसे मारने की धमकी देते हुए कहा में यह से अपनी भेस नहीं हटेंगे चाहे जहां से आदेश हो।

33
4112 views