आगरा कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भेजा एक और नोटिस।
आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को एक और नोटिस दिया है। कोर्ट की की ओर से जारी नोटिस में कोर्ट चल रहे मामले में अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया है। कोर्ट ने पिछली तारीख पर सुनवाई में नहीं आने पर अभिनेत्री को नोटिस दिया है 12 दिसंबर को अभिनेत्री कंगना को पक्ष रखने के लिए कोर्ट में पेश होना होगा।
बता दें कि आगरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट में कंगना रनौत के विरुद्ध देशद्रोह व राष्ट्र अपमान की धाराओं में 11 सितंबर 2024 को वाद दायर किया था। आरोप था कि भाजपा सांसद ने 26 अगस्त को एक साक्षात्कार में 2020 और 2021 में दिल्ली के बार्डर पर धरने पर बैठे लाखों केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को हत्यारा बताया था. के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी. इसके साथ ही 16 नवंबर 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था.