logo

आरबीआई: एटीएम बूथों पर नकदी निकासी के नियमों में बदलाव किया जायेगा।

आरबीआई एटीएम बूथों पर नकदी निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब देशभर के चुनिंदा एटीएम में नकद वापसी (कैश रिट्रैक्शन) सुविधा को फिर से शुरू किया जाएगा। इसमें तय समय के भीतर ग्राहक द्वारा ग्रहण नहीं की गई नकदी को एटीएम मशीन वापस खींच लेगी। यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा और ठगी रोकने लिए उठाया गया है।

25
1134 views
1 comment  
  • Vishal Mittal

    बहुत ही सुंदर सुंदर कदम। पीड़ितों के लिए।