ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे 14 सट्टेबाजों एवं अन्य 02 को क्राईम ब्रांच
ने मोबाइल, लेपटॉप, नोट गिनने की मशीन तथा पिस्टल सहित दो
अलग-अलग फ्लेटों से दबोचा
ग्वालियर 08. 12.2024
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ्री धर्मवीर सिंह.भापुसे के द्वारा जिले के समस्त
थाना प्रभारियों को ऑनलाइन सटा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही
करने हेत निर्देशित किया गया है। उक्त निदेशों के अनुकम में दिनांक 07.122024 को पुलिस अधी्क
ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुईं कि थाना विश्वविद्यालय ्ेत्रान्र्त महलगांव ग्वालियर
रिथत प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के ब्लॉक नंबर एमआईजी 7 के कुछ पलैटों
महादेव
एप्प से संबंधित वेबसाइट से ऑनलाइन सह्टा खिलवाया जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर से
पुलिस अधीनक ग्वालियर दारा एएसपी आयुष गु'ता,आपुसे को काईम
को कार्डम ब्रांच की टीम बनाकर सटोरियों
के खिलाफ प्रमावी कार्यवाही करने हेतु निर्दंशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराघ नागेन्द्र सिंह सिकरवार, परिवीकषाधीन
भापुसे अधिकारी श्री जेंडेन लिंगजर्पा के मार्गदर्शन में थाना प्रमारी काईम ब्रंच निरीकषक अजय सिंह
पंवार के नेतृत्व में काईम ब्ंच की टीमें बनाकर मुखबिर के बताये स्थान महलगांव र्थित सरकारी
मल्टी स्थित फलेट पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीमों को देखकर सटोरियों
में भगदड़ मच गई और उन्होने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम
ब्रांच टीमों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और मौके से चौदह सटोरिए को धरदबोचा। पकड़े गये
सटोरियों में ग्वालियर, दृतिया, दिल्ली, बिहार और झांसी के शामिल है। मीके से पुलिस टीम द्वारा
विभिन्न बैंकों की पासबुक, चैकबुक तथा डेबिट कार्ड., लेनोवो कंपनी का एक लेपटाप तथा विभिन्न
कंपनियों के मोबाइल फोन जप्त किये गये। सटोरियों की तलाशी में सटोरियों के सरगना निवासी
गुरुकुल सीतानगर रोड, थाना कोतवाली जिला दतिया से एक 32 बोर की पिस्टल मय एक जिंदा
राउण्ड एवं लेपटाप, मोबाइल. प्रिटर. पासबुक आदि जप्त की गईं। सटोरियों के पास मिले लेपटाप
को चेक करने पर उसें वेबसाइट खुली पाई गईं जिसके द्वारा यह लोग ऑनलाइन गेमिंग के नाम
पर लोगों को लालच देकर पैसा हडप रहे थे। यह लोग ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हारजीत क
दांव लगे रहे थे। क्राइम ब्राच ने पकड़े गए सटोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करदी है
और पकड़े गए सटोरिए महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्ा लगवाकर प्रतिदिन लाखों का लेनदेन
करते हैं। पकड़े गए सटोरिया के अन्य 13 साथियों से पूछताछ क बाद कुछ अहम खुलासे हो सकते
हैं और अभी प्छताछ की जा रही है। पकड़े गये सटोरियों के द्वारा ऑनलाईन गेमिंग में सट्टा
लगवाकर संगठित तरीके से सट्टा खिलवाये जाने के कारण आरोपियों के विरूद्ध