किसानो द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अब सामाजिक एवं व्यापारिक संघटनों का समर्थन कटंगी बन्द को सफल बनाने की आम जन से अपील
दिनाक 9/12/2024 दिन सोमवार
बालाघाट- कटंगी- कटंगी मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 26 उपार्जन केंद्रो में लगातार हो रहे आंदोलन को आगे बड़ाते हुए एवं उपराष्टृपति महोदय मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश केंद्रीय कृषि मंत्री महोदय को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से दिये गये ज्ञापन पर सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नही आने पर अब किसानो ने मंगलवार को कटंगी मुख्यालय बन्द बुलाया है प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय किसान महा संघ एवं किसान गर्जना के आह्वान पर किसानो द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अब सामाजिक एवं व्यापारिक संघटनों का समर्थन मिल रहा है सामाजिक संघठन छत्रिय राजाभोज पवार संघ खंड अतरी सावंगी के अध्यक्छ राधेलाल रहांगडाले जी ने बताया की आने वाले 9 गाव नंदलेशरा अतरी सावंगी कलगाव बाहकल अगासी जाम आगरवाडा उमरी के पदाधिकारी सामिल है जो किसान आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन एवं कटंगी मुख्यालय बन्द को भी समर्थन दिया है वही व्यापारी संघ सब्जी मण्डी संघ ने भी किसानो द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया है नंदलेशरा धान उपार्जन केंद्र के सामने धरने पर बैठे किसानों जिसमे राजीव पटले डा. ताराचन्द बिसेन नेपेंद्र बिसेन (निटू) कन्हैया पटले राधेलाल रहांगडाले संतोष बोपचे खुंमेंद्र देशमुख चैनलाल रहंगडाले यादोंबंद पैकराम देशमुख इत्यादि किसानो द्वारा कटंगी बन्द को सफल बनाने हेतु आमजन से किसानो के हित मे आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है।माली फुलमाली समाज द्वारा भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया गया एवं कटंगी सरपंच संघ ने भी किसान आंदोलन एवं बन्द का समर्थन किया।