बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन, पुतला दहन कर ज्ञापन दिया
कानपुर भारतीय आज़ाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंच के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया गया। भारतीय आजाद मंच से रैली निकालकर विरोध स्वरूप पुतला दहन किया और प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और इसे मानवता के लिए गंभीर चुनौती बताया। बंगलादेश सरकार के संरक्षण में बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीषण अत्याचार, हिंसा, आगजनी, मानवता को शर्मसार करने वाली सभी निंदनीय कार्यों में लगातार वहां की सेना एवं पुलिस के साथ स्थानीय कट्टरपंथी पाप की पराकाष्ठा पार कर चुके हैं. इस्कॉन के पृष्ठ को बंदी बनाया गया. सभी मंदिर एवं हिन्दू धर्म स्थल को तोडा जा रहा है.हिंदू समाज अब अत्याचार सहन नहीं करेगा और इसके खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी।प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।इस मौके में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा अनिल तिवारी प्रदीप जायसवाल नवीन पंडित कृष्णा गुप्ता दिनेश शुक्ला योगेंद्र ठाकुर विवेक तिवारी अमन ठाकुर जी.एस त्रिपाठी रामसेवक मिश्रा अर्पित उमराव बब्ली द्विवेदी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे