logo

राजस्थान पाली जिले के देसूरी नाल मे स्कूली बच्चों से भरी बस पल्टी,तीन बच्चों की मौके पर मौत।

राजस्थान के पाली जिले के देसरी नाल में आज एक स्कूली बस के पलट जाने से तीन स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई वही 55 बच्चे घायल बताए जा रहे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह राजसमंद के आमेट ब्लॉक के राछेटी गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे पिकनिक के लिए परशुराम महादेव के दर्शन के लिए बस से जा रहे थे। देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ये हादसा हुआ है ।घायलों को देसूरी अस्पताल एवं गढ़बोर सामुदायिक सेवा केंद्रों पर पहुंचाया गया । मौके पर कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ एवं गढ़बोर तहसीलदार अपनी राहत टीम के साथ पहुंच गये। ये घटना आज सुबह की बताई जा रही है

402
21147 views