ब्यावर के विजयनगर में जात-पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई भाई के नारे के साथ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कल आक्रोश रैली निकाली गई विजयनगर में
पड़ौसी देश बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा में अल्प संख्यक वर्ग (हिंदू,जैन,बौद्ध,सिक्ख,ईसाई) पर हो रहे बर्बर अत्याचार व माताओं-बहिनों के साथ बलात्कार,हत्या,आगजनी,लूटपाट आदि की घटनाओं के विरोध स्वरूप बाजार से आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने जाते हुए सकल हिंदू समाज बिजयनगर।