"*तीन सगे भाईयो का कमाल बहादुर सिंह की ढ़ाणी सत्याया पोकरण के है निवासी*
*DILVAR KHAN**AIMA MEDIA* *SOMESAR, JODHPUR* *RAJASTHAN*"*तीन सगे भाईयो का कमाल बहादुर सिंह की ढ़ाणी सत्याया पोकरण के है निवासी*दृढसंकल्पित होकर मेहनत से किया बड़ा कमाल।।"खेतसिंह पुत्र श्री चैनसिंह भाटी निवासी बहादुर सिंह की ढ़ाणी ग्राम पंचायत #सत्याया, जैसलमेर दिसंबर 2024 में नर्सिंग अधिकारी पद पर चयन हुआ। वहीं छोटा भाई नरपतसिंह भाटी सितंबर 2024 में लॉ कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर।इससे पूर्व सन् 2007 में एक भाई आनन्दसिंह भाटी भारतीय वायुसेना में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर चयनित हुए और वर्तमान में डॉक्टर (रेडियोग्राफर) बनकर देश के जवानों और देश की सेवा कर रहे हैंसंसाधनों की कमी,अभावों और असुविधाओं को झेलकर कामयाबी के शिखर को छूना,क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।