मध्य भारत ने खोले विकास के द्वार
रोजगार और समृद्धि की चलेगी बयार....
प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न, जैव विविधता से भरपूर एवं असीम संभावनाओं की भूमि नर्मदापुरम में आज आयोजित 'निवेश के महाकुम्भ' Regional Industry Conclave में पधारे उद्योगपतियों व निवेशकों को मध्य भारत क्षेत्र में मौजूद अवसरों से अवगत कराया एवं 5732 से अधिक रोजगार का सृजन करने वाली ₹2,585 करोड़ से अधिक लागत की 82 इकाइयों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।