logo

अपने बच्चों को खुला आकाश दे अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे,नदीम

बाराबंकी:आनंद भवन स्कूल के पूर्व छात्र संघ द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक महोत्सव
रिफ़्युज़न 24 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन,राज्य सूचना आयुक्त,मोहम्मद नदीम ने किया।यहां सर्व प्रथम उनका स्वागत स्कूल बैंड ने जोरदार ढंग से किया।सिस्टर अर्चना थॉमस, आनंद भवन स्कूल की प्राचार्या, ने मुख्य अतिथि और सभी उपस्थितजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।राज्य सूचना आयुक्त,मोहम्मद नदीम ने छात्रों और पूर्व छात्रों के समग्र विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मुझे खुशी होती है जब कोई एलुमनाई एसोसिएशन आगे बढ़ती है। एलुमनाई एसोसिएशन पुराने रिश्तों को जिंदा रखती है। हमने यह सलाह दिया है कि हमारे सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में भी ऐसी एसोसिएशन बननी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को खुला आकाश दे अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे। कई बार देखा जाता है कि अभिभावक अपने सपनों को बच्चों पर थोपने का प्रयास करते है यह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों की रुचि देखे कि वह किस रास्ते पर जाना चाहते है ? बच्चों को उनके हिसाब से आगे बढ़ने का मौका दे,उन्होंने बच्चों को भी सलाह देते हुए कहा कि वह भीड़ का हिस्सा न बने,यदि भीड़ का हिस्सा बनेंगे तो आपकी कोई पहचान नहीं रह जायेगी।उन्होंने बच्चों से कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है उनसे लिये निरन्तर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कोशिश करे कि आप अच्छे नतीजे पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुराने रिश्ते और दोस्ती मजबूत होती है।स्कूली जमाने की दोस्ती निःस्वार्थ होती है क्योंकि स्कूली दौर में बच्चों को नहीं पता होता है कि उनमें से आगे कौन क्या बनेगा कार्यक्रम में बुलाने के लिये उन्होंने आनंद भवन स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षकों और एलुमनाई एसोसिएशन का आभार प्रकट किया।
पहले दिन हुई विविध रंगारंग प्रतियोगिताए

गायन और नृत्य, जहां प्रतिभाओं ने सुर और ताल का जादू बिखेरा। रंगोली और चित्रकला, जिसमें रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन हुआ। क्विज़ और निबंध लेखन, जो बौद्धिक चर्चा का केंद्र बने। इंस्टा रील और फोटोग्राफी, जो डिजिटल युग की रचनात्मकता को दर्शाते हैं। कविता और वाद-विवाद, जो शब्दों की शक्ति को उजागर करते हैं। आनंद से भरा बेबी शो, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। फेस पेंटिंग,जहां कल्पनाओं को जीवंत रंग दिए गए। पहले दिन के शानदार आयोजन ने स्कूल परिसर को सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और भाईचारे के केंद्र में बदल दिया। पूर्व छात्र संघ ने स्कूल प्रबंधन और प्रतिभागियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया,जिससे पहला दिन बेहद सफल रहा। इस मौके पर सिस्टर अर्चना थॉमस प्रिंसिपल,अहमद फराज अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन,आशीष रस्तोगी उपाध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन,मोहम्मद अरीब जनरल सेक्रेटरी,सहित कॉलेज के शिक्षक और पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

4
2451 views