
थाना छुरिया ने 24 घंटे में चाकू कि नोक पर धमका कर पचास हजार रुपए मांगने वाले आरोपीयों को किया गिरफतार।
**
*घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को किया गया जप्त*
*छुरिया-* पुलिस विज्ञप्ति अनुसार प्रार्थी द्वारा दिन गुरुवार की रात्रि में थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 09.30 बजे गांव का डोमेशर पडोती एवं उसके दो अन्य साथी उसके घर आकर दरवाजा खटखटायें। प्रार्थी के द्वारा दरवाजा खोलने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50000/-रूपये की मांग किया नहीं देने पर मां बहन की अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से वार करने का प्रयास कर रहा था कि बीच बचाव करते समय उसकी पत्नि एवं उसे हाथों में चाकू से चोटे आई है कि रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 296, 118(1), 351(2), 119 (1), 3(5) BNSS, 25, 27 Arms Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ आशिष कुंजाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर के सूचना मिलने पर क्रमशः आरोपी डोमेश्वर पडोती को ग्राम ठाकुरटोला, श्रवण उईके को ग्राम बजरंगीडीह एवं अश्वन गोड को ग्राम बरगा से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध घटना करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर ओरापियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया श्री संतोष कुमार भुआर्य, सहायक उपनिरीक्षक एस०एल०कंवर, आरक्षक देवीलाल साहू, फुलेन्द्र राजपुत, सत्येन्द्र कुमार डहरे, द्वारिका कलारी, भुनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
*आरोपीयों के नाम -*
01. डोमेश्वर पडोती पिता लखन लाल उम्र 30 साल साकिन गोपालपुर थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
02. अश्वन मंडावी पिता कन्हैया मंडावी उम्र 33 साल साकिन बरगा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
03. श्रवण उईके पिता अकतु राम उईके उम्र 45 साल साकिन बजरंगीडीह थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव