logo

सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस 07 दिसम्बर पर दिल खोलकर योगदान करें*

*सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस 07 दिसम्बर पर दिल खोलकर योगदान करें*
सीतापुर दिनांक 07 दिसम्बर 2024 (सू0वि0) वर्ष 1949 से 07 दिसंबर को पूरे देश में वीर सैनिकों के सम्मान में सशस्त्र झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस शुभ अवसर पर आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर राजीव पाठक अ०प्रा० ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को तहसील सदर, सीतापुर में तहसील दिवस पर प्रतीक झंडा लगाकर जनपद में झंडा दिवस का शुभारम्भ किया।
इस शुभ अवसर जिलाधिकारी महोदय ने झंडा निधि के पात्र में धन का योगदान भी किया। तत्पश्चात सैनिक कल्याण अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को एवं कंचन पांडेय सहायक ने उपस्थिति अन्य अधिकारीयों को प्रतीक झंडा लगाए। इस पावन अवसर पर कमांडर राजीव पाठक ने जनपदवासियों से निवेदन किया कि सभी लोग स्वेच्छा से अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे बढ़कर सशत्र झंडा निधि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यह योगदान सशस्त्र सेना के वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों एवं युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्याण के कार्यों के लिए किया जाता है। यह योगदान ऑनलाइन नेफ्ट द्वारा, डी0डी0 द्वारा चेक द्वारा, कार्यालय में कैश जमा कर इत्यादि तरीकों से किया जा सकता है। झंडा निधि अकाउंट का विवरण इस प्रकार है।
अकाउंट नाम- झंडा निधि अकाउंट नंबर-073701100008848
आईएफएससी कोड-BARBOSITAPU (पांचवा लेटर जीरो है), बैंक का नाम-.बैंक ऑफ बड़ौदा लालबाग सीतापुर।नोट- सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में योगदान को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी (5) (vi) के तहत आयकर से छूट दी गई है।

3
3610 views