राजस्व विभाग ने हटवाया अवैध निर्माण
थानाक्षेत्र गुरबक्शगंज के अंतर्गत बरदर गाँव मे राजस्व विभाग ने तालाब की भूमि से अवैध निर्माण को हटवा दिया ज्ञात हो बरदर निवासी बबलू पुत्र स्व० रमेश ने जिलाधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसके मत्स्य पालन के पट्टे वाले तालाब की भूमि पर पूरे सुजान बरदर निवासी रमेश,राजेश, दुर्गेश पुत्र गण रामदास अवैध भवन निर्माण कर रहे हैं उक्त शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम मौके पर जाकर अवैध निर्माण हटवा दिया