logo

राजस्व विभाग ने हटवाया अवैध निर्माण

थानाक्षेत्र गुरबक्शगंज के अंतर्गत बरदर गाँव मे राजस्व विभाग ने तालाब की भूमि से अवैध निर्माण को हटवा दिया ज्ञात हो बरदर निवासी बबलू पुत्र स्व० रमेश ने जिलाधिकारी रायबरेली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसके मत्स्य पालन के पट्टे वाले तालाब की भूमि पर पूरे सुजान बरदर निवासी रमेश,राजेश, दुर्गेश पुत्र गण रामदास अवैध भवन निर्माण कर रहे हैं उक्त शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम मौके पर जाकर अवैध निर्माण हटवा दिया

18
2582 views