अखण्ड भारत रजक महासभा सतना के द्वारा बाबा साहब डॉ.डॉ.भीमराव अंबेडकर का 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई बरेठिया में
*अखण्ड भारत रजक महासभा सतना के द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई बरेठिया*
अखंड भारत रजक महासभा मध्य प्रदेश जिला सतना के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष रजक समाज सतना के निज निवास बरेठिया में मनाई गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई सबसे पहले छायाचित्र पर मोमबत्ती जला कर एवं पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, नमन किए बाबा साहब अमर रहे,।जिसमें मुख्य रूप रजक समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत रजक पूर्व सरपंच बरेठिया , रीवा संभाग अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक हिलौंधा मीडिया प्रभारी, संजय वर्मा डमहा, महेश रजक बरेठिया, कृष्णा रजक बरेठिया ,शिवाकांत रजक बरेठिया, हर्ष रजक बरेठिया,और अनेक गणमन नागरिक उपस्थित रहे।