...हत्या का आरोपी महेश मीणा गिरफ्तार, 15 हजार रुपये का ईनाम था घोषित
*निर्भीक कलम न्यूज*
*✍️...अजय गौड़ पंडित*
कोटा....हत्या का आरोपी महेश मीणा गिरफ्तार, 15 हजार रुपये का ईनाम था घोषित
महेश मीणा पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट और अवैध हथियार रखने के 25 मामले दर्ज
21 सितंबर को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में मारपीट के बाद अशोक जैन की हुई थी मौत
इस मामले में पहले ही महावीर शर्मा और सत्यनारायण हो चुके हैं गिरफ्तार