पूर्व माधयमिक विद्यालय में चोरी
कुण्डा (प्रतापगढ़)। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर में मंगलवार की रात को विद्यालय का ताला तोड़ कर 2 कुंतल गेहूं, 4 कुंतल चावल, आटा की टंकी उठा ले गए।
इसकी सूचना थाना हथिगवां को दी गई। इससे एक रात पूर्व प्राथमिक विद्यालय परेवा में भी चोरी की घटना हो चुकी है।