चाऊपुरा मसवासी रामलीला ग्राउंड में मंच निर्माण का शिलान्यास,
मसवासी (रामपुर): नगर पंचायत मसवासी के चाऊपुरा मोहल्ले में रामलीला ग्राउंड पर मंच निर्माण के कार्य का शिलान्यास रामपुर विधायक श्री आकाश सक्सेना जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल ने विधायक का भव्य स्वागत किया।श्री सक्सेना ने कहा कि यह मंच केवल एक संरचना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास का प्रतीक होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है।शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह आर्य, श्री सतनाम सिंह ढिल्लो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने नगर का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। और कहा"हमारी कोशिश है कि हर समस्या का समाधान समय पर हो और मसवासी को विकास के नए आयाम पर ले जाया जाए। मेरा कार्यालय हर समय जनता की सेवा के लिए खुला है।"