logo

नकटा नाला सिरजम पर शवदाह का हुआ निस्तारण।

देवरिया, थाना गौरीबजार से सटे नकटा नाला पर शवदाह का विवाद लगभग एक महिने से
चल रहा था। जो पोखरभिंडा गाँव के लोग कभी जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर तो कभी वहां मुख्य मार्ग पर कांटा बिछाकर कर शवदाह को अवरुद्ध कर रहे थे। जो जिला प्रशासन के सहयोग से हुआ निस्तारण।
और सिरजम गांव के कुछ समाजसेवी जैसे
राजेश कुशवाहा, विनय कुशवाहा, धनेश यादव, राजू पटेल, विनोद मौर्या, मुकेश भारती
इश्वर यादव, भोला यादव आदि ने शवदाह का किया सफाई।

39
4420 views