logo

हिंदुओं पर हमले किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे- जिला सहसंयोजक तेजेन्द्र पिंटा

आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बरनाला द्वारा बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एक विशाल रोष मार्च निकाला गया जो की प्राचीन शिव मंदिर स्टेशन वाला से शुरू होकर भगत सिंह चौक तक गया जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता सनातनी बंधुओ ने हिस्सा लिया इसमें बरनाला के सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में भगवा झंडा तिरंगा झंडा थे उनके मन में रोष था आक्रोश था और वह देशभक्ति के नारे लगा रहे थे और इस्लाम जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे आखिरी में उन्होंने आतंकवाद का पुतला जलाया और बांग्लादेश का झंडा जलाया और मन में रोष था उन्होंने प्रशासन से भारत सरकार से विनती की और चेतावनी विधि के हिंदुओं पर हो रहे हमले तुरंत बंद किए जाएं सभी के मनो में रोष था सभी के हाथों में बैनर पकड़े थे इस पर लिखा हुआ था बटोगे तो कटोगे, बांग्लादेशी भारत छोड़ो, इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद, संतों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, सभी ने भारत सरकार को चेतावनी दी गई के तुरंत बंगाल सरकार पर एक्शन ले और मोहम्मद यूसुफ खान सरकार को बर्खास्त करें और हिंदुओं पर हो रहे हमले अत्याचार महिला के साथ बलात्कार संतों पर देशद्रोह के मुकदमे वापस ले वरना भारत का हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा बजरंग दल जिला सहसंयोजक तेजेन्द्र पिंटा ने कहा कि जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है भारत सरकार को विदेश मंत्रालय को तुरंत उसे पर रोक लगनी चाहिए और हिंदुओं की सुरक्षा सुरक्षित करनी चाहिए किसी समय बांग्लादेश में हिंदू 28% था जो आज सिर्फ 7% रह गया है वहां पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए वरना इसका विरोध भारत में हर बांग्लादेश के उच्चायोग पर किया जाएगा दूतावास पर किया जाएगा क्योंकि यह पहली बार नहीं है जो भारत में जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं यह सरकार बदलने पर अलगाववादी जिहादी इस्लामी जिहादी बांग्लादेशी और हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं इसका विरोध करते हुए आचार्य श्रीनिवास लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रमुख महंत रामशरण दास जी शिव मठ प्रमुख महंत सहज प्रकाश जी मोड़ाबालि कुटिया से विभाग सहमंत्री निलमणी समाधिया विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राज धूलकोट जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा संघ के जिला कार्यवाह रोशन लाल जी नगर कार्यवाह दीपक जिंदल जी, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेमजी रायसर वाले जिला विशेष संपर्क प्रमुख राजेश चिमा जिला समरसता प्रमुख काका जी कोषाध्यक्ष दीपक जी जिला संयोजक बजरंग दल राहुल बाली जिला सहसंयोजक तेजेन्द्र पिंटा, विमल कुमार ,देवी प्रसाद विभाग से बजरंग दल के सोनी गोयल, नगर संयोजक शमशेर भंडारी, सूर्यवंशी खत्री सभा से सुखविंदर भंडारी रामलाल बदरा, श्याम सुंदर गुप्ता ललित महाजन ,व्यापार मंडल से अनिल नाना ,प्राचीन गौशाला से उपेंद्र सरपंच, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र सेंटी मोनू गोयल राजेंद्र उप्पल संदीप जेठी और कई सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

0
19 views