logo

सीधी मार्ग पर हुए बस हादसे में 45 लोगों के शव बरामद

सीधी। आज दोपहर सतना सीधी रोड पर बहुत बड़ी बस दुर्घटना हो गई।दुर्घटना में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। दुर्भाग्यवश 45 शव बरामद कर लिए हैं । इसके अलावा 6 लोगों को बचा लिया गया है ।

पुलिस के मुताबिक बस में 32 लोग बैठाए जा सकते थे लेकिन इसमें 54 यात्री बैठाए गए। बस को सीधी मार्ग पर छरिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था । इसी दौरान यह हादसा हो गया । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को ₹500000 की सहायता राशि तत्काल देने की घोषणा की है।

227
15245 views
  
2 shares