logo

उत्तर प्रदेश समग्र शिक्षा और सहजयोग संस्थान के सामूहिक प्रयास से प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सहजयोग प्रशिक्षण निशुल्क रूप से प्रदान किया जा रहा है। #up #raebareli #upgovt

उत्तर प्रदेश समग्र शिक्षा और सहजयोग संस्थान के सामूहिक प्रयास से प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सहजयोग प्रशिक्षण निशुल्क रूप से प्रदान किया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में 28 से 30 नवम्बर 24 जिला रायबरेली में देश भर से आए 100 से अधिक सहजयोग के स्वयंसेवकों ने यह कार्य जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में किया।

स्कूलों के अतिरिक्त सहजयोग प्रशिक्षण का आयोजन मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में भी किया गया ।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र- छात्राओं और रेल कर्मचारियों ने स्वयं के आत्म साक्षात्कार को पाया और आत्मशांति का अनुभव किया।

संस्था के सदस्य लोकेश कुमार और शुभम गौतम ने बताया कि सहजयोग ध्यान को रोज 5 मिनट सुबह शाम करने से छात्रों में सकारात्मक सोच एवं आत्मबल में वृद्धि का अनुभव होता है।

इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री धीरेन्द्र यादव एवं देवेंद्र श्रीवास्तव सहित गुरमीत बाबा,अमित पंजाबी, विभा श्रीवास्तव,सोनिया जिंदल, नित्या शर्मा, मनिका,हिमांशु पटेल,दुर्गेश आदि शामिल रहे।

69
11757 views