logo

हवालात में बंद युवक ने किया सुसाइड ओढ़ने को दी रजाई को बनाया फंदा हत्या के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में सिटी पुलिस थाना की हवालात में बंद एक युवक ने गुरुवार अलसुबह 4 बजे सुसाइड कर लिया युवक ने उड़ाने के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा बना लिया पुलिस वालों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी युवक को हत्या के एक पुराने मामले में कल बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया था पुलिस के अनुसार युवक नरेश कुमार 23 पुत्र पालाराम राजियासर थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव का निवासी था और अशोक गोदारा हत्याकांड में आरोपी था पुलिस ने उसे बुधवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया और हवालात में रखा गुरुवार सुबह ओढ़ने के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा बना लिया पुलिस कर्मियों ने उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी घटना के बाद थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी गई और मृतक के परिवारजनों को घटना की जानकारी दी है घटना के बाद हवालात के एरिया को सील कर दिया गया वहीं FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

60
5096 views