logo

हिन्दू वादियों ने बांग्लादेश के अत्याचारों का किया विरोध, हिन्दुओ पर हो अत्याचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा! विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह

आज आगरा के जी. आई. सी. ग्राउंड में सनातन चेतना मंच द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध किये जा रहे अत्याचार के विरोध में आयोजित विशाल जन आक्रोश सभा में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, एमएलसी. शिवहरे, भगवान सिंह कुशवाहा, सोमेन्द्र राजपूत सभासद, मन मोहन त यागी आदि ने भाग लेकर बांग्लादेश में वर्तमान में जो हिन्दुओं पर जुल्म ढाये जा रहे उन्हें तत्काल रोककर पूरे हिन्दू समाज की सुरक्षा की गारंटी की बांग्लादेश सरकार से मांग की और कहा यदि इस दिशा में बांग्लादेश सरकार द्वारा इस समस्या को गंभीरता पूर्ण नही लिया गया तो आने वाले समय विश्व भर का हिन्दूसमाज इसका मुखर विरोध करेगा!आगरा संवाददाता राहुल कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट.

0
744 views