अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर 3 दिसम्बर मेहर हुआ सम्मानित
जैसलमेर दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सज्जन खां मेहर देवीकोट को जिला कलेक्टर व समाज कल्याण विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। सज्जन खां मेहर स्वयं दिव्यांग होते हुए पिछले दो वर्षों से लगातार दिव्यांगों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। खान साहब ने दिव्यांग साथियों को सरकार की, विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगों को जागरूक कर लाभ दिलवाये दिव्यांग साथियों को निजी क्षेत्र में जोब दिलवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, सहायक उपकरण दिलवाने, बस पास. रेलवे पास, पेंशन छात्रवृत्ति, आत्मनिर्भर बनाने हेतु ऋण लाभ दिलवाने में पूर्ण मदद करते हैं। प्रशासन के प्रत्येक कार्य में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है खान साहब एक संस्था यूथ 4 जोब्स फाउंडेशन में दिव्यांग मित्र के पद पर ओर जैसलमेर विकलांग कल्याण संघ के
सचिव भी है