बांग्लादेश मे हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार हिन्दू बहिन बेटिओं के हो रहे बलात्कार, जवरन धर्म परिवर्तन को देखते हुए अटूट सनातन युवा महासभा रजि० संगठन ने उठायी आवाज
प्रति
माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार
दिल्ली
विषय - बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहा भयावह अत्याचार, हिन्दू बहिन बेटिओं का बलात्कार, हिंदू मंदिरो पर हमला आदि
आदरणीय जी सादर प्रणाम🙏 आशा करते हैं भगवान की कृपा से आप स्वस्थ होंगे व भगवान की कृपा से आप हमेशा स्वस्थ बने रहें
आदरणीय श्री आपको अवगत होगा कि बांग्लादेश में बड़े हिंसक उग्र आंदोलन के कारण सम्पूर्ण कानून व्यवस्था और वहाँ की सरकार डगमगा गयी थी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी हो गयी और अपनी बी एस एफ भी अलर्ट है
आप जानते हैं कि बांग्लादेश में आंदोलन करने बालों में बड़ा हिस्सा। भारत देश विरोधी, हिंदू विरोधी ऐसे समुदाय का है जिसमें जमात ए इस्लाम की प्रमुख भूमिका है
इस आंदोलन में जानबूझकर कर हिन्दुओं को निशाना बनाकर जगह जगह पर हिन्दुओं पर हमले, हिन्दू के घरों की लुटपाट, हिन्दू की बहिन बेटिओं का बलात्कार, हिंदुओं के घरों को जलाना, मंदिरों को तोड़ना, मूर्तियों को तोड़ना, हिंदुओं के आराध्य देवी देवताओं के ऊपर मूतना, और सबसे अहम हिन्दुओं की हत्या का तांडव चल रहा है
भारत सरकार ये सभी स्थिति पर नजर बनाये रखकर कदम उठा रही है उनका अटूट सनातन युवा महासभा रजि० स्वागत करती है
अटूट सनातन युवा महासभा रजि संगठन की मांग है कि बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए वहाँ गठित हुई नई सरकार को हर तरह से बाध्य किया जाए
पहले जब ऐसी घाटना हुई। थी तब भारत सरकार ने बांग्लादेश की सरकार से बात करके हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए उनको बाध्य किया था
आप अन्य सभी देशों से बात करके इस मुद्दे को यूएन में उठाएं
जब तक वहाँ के हिंदुओं व हिंदुओं की आस्था के प्रतीक मठ मन्दिर आदि की रक्षा सुरक्षा तय नहीं होती तब तक वहाँ से सभी प्रकार के व्यवसायिक आदान प्रदान बंद कर दिया जाए चाहे वो अंतर्राष्ट्रीय खेल स्तर ही क्यों न हो जब तक हमारा हिन्दू सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक वहाँ से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिये यह वहाँ के 7.96% लगभग 13.1 मिलियन से भी ज्यादा हिंदुओं की सुरक्षा का सवाल है
यही यदि जो हिंदुओं का नर संहार कर रहे हैं यदि इनके साथ हुआ होता तो अब तक न जाने क्या क्या होता सर तन से जुदा जैसे बहुत से नारे लग चुके होते और भी भयंकर स्थित कर देते
अब वांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा, सुरक्षा करने के लिए भारत का हिन्दू तैयार हो चुका है यदि उपरोक्त विषय पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो अब देश का हिन्दू शांत नहीं बैठेगा बहुत हो चुका अत्याचार अब हिन्दू नहीं सहेगा अत्याचार हिंदुओं के साथ साथ सभी हिन्दू संगठन धरना आदि करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी हिन्दू की नहीं
बांग्लादेश में स्थिति बहुत भयावह हो गई है और अब वहाँ के छोटे-छोटे गांव में भी हिंदू महिलाओं का बलात्कार और कत्लेआम किया जा रहा है 😰
अब बांग्लादेश का मुस्लिम समुदाय नारा लगा रहा है हिंदुओं को छील दो पाकिस्तान से सीख लो इसका मतलब कि जिस तरह से पाकिस्तान ने अपने यहां से हिंदुओं को खत्म कर दिया उसी तरह से बांग्लादेश में भी हिंदुओं को पूरी तरह से खत्म कर दो
कब तक कटेगा हिन्दू कब तक सहेगा हिन्दू कब तक शांति के लिए अपना बलिदान करेगा हिन्दू
अतः आपसे निवेदन है कि जो स्थित वांग्लादेश में है वही स्थित भारत देश के कुछ राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, आदि में भी है इस पर पहले से ही विचार किया जाए व यहाँ के भी हिंदुओं को सुरक्षित किया जाए और यहाँ की राज्य सरकारों को भी कड़ी चेतावनी दी जाए
हमारा विश्वाश है कि आप यानी भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश की सरकार से बात करके बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करेगी और उसके लिए आवश्यकता पड़े तो वहाँ की सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी जाये हर परिस्थिति में बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा हो जब तक ऐसा ना हो पूर्णरूप से वांग्लादेश को बहिष्कृत किया जाए 🙏